भण्डाफोर ब्यूरो-
पकड़ीबाजार से-
दुर्गेश गुप्ता की रिपोर्ट-
सिद्धार्थनगर के जोगिया क्षेत्र में ग्राम पंचायत बुढनाईया में पीडब्ल्यूडी सड़क से चौधरी सुभाष चंद्र ग्रामोदय इंटर कॉलेज तक इंटरलॉकिंग के निर्माण में ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ मिली शिकायत के संदर्भ में भूमि संरक्षण अधिकारी (कृषि) सिद्धार्थ नगर एवं अवर अभियंता ,ग्रामीण अभियंत्रण विभाग विकासखंड जोगिया सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी द्वारा आदेश दिए जाने पर जांच करने पहुंचे |
*मिली जानकारी के अनुसार उक्त इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण 2019 में ही पूर्ण हो जाना चाहिए था परंतु जब जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे तो सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था तथा शेष कार्य बाकी था I
सड़क के संबंधित मनरेगा फंड 2019 में ही मजदूरों के अकाउंट में क्रेडिट कर दिया गया था I जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत मिली सूचना के अनुसार इस निर्माण कार्य का बजट ₹5,86,000 था जिसका गबन ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर किया था| |
- मौके पर पहुंचे आला अधिकारी उक्त मामले का निष्पक्ष जांच ना करके लीपापोती करने में व्यस्त दिखाई दिए जिससे शिकायतकर्ता जय प्रकाश चौधरी पुत्र शिवाजी चौधरी संतुष्ट नहीं है, और उन्होंने कहा है कि यदि निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो वह कोर्ट जाने के लिए बाध्य होंगे |